पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में रैंप युक्त फुट ओवर ब्रिज सहित पश्चिम दिशा में रेलवे प्लेटफार्म विकसित करने की मांग, नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए बने रेलवे स्टेशन के बाहर रैन बसेरा।।।
रैंप युक्त ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण प्लेटफार्म बदलने के लिए विकलांगों बुजुर्गों महिलाओं एवं बच्चों को झेलनी पड़ती है असहनीय पीड़ा।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। बिलासपुर कटनी रेल लाइन पर स्थित पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन मध्य भारत का प्रमुख रेलवे स्टेशन है जहां से तीर्थस्थली अमरकंटक जाना अत्यंत सरल है अमरकंटक जाने के लिए पेंड्रा रोड प्रमुख रेलवे स्टेशन है इस पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में सौंदर्यीकरण का कार्य रेल विभाग द्वारा कराया जा रहा है। पेंड्रारोड स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पुनर्विकास हेतु प्लेटफार्म शेल्टर का कार्य अमरकंटक फ्री जोन बनाओ के संयोजक अक्षय नामदेव ने रेल विभाग से मांग है कि पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में बिलासपुर की दिशा की ओर एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए जिसमें रैंप की भी सुविधा हो।।।
वहीं अभी वर्तमान में पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में सिर्फ कटनी की दिशा में एक पुराना फुट ओवर ब्रिज है जिसका रिपेयरिंग करा कर यात्रियों को समर्पित किया गया है परंतु इतने बड़े रेलवे स्टेशन में एकमात्र रेलवे फ़ुट ओवर ब्रिज से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पार करने में बड़ी असुविधा होती है। यात्रीगण जब एक नंबर से दो नंबर प्लेटफार्म में जाते हैं तथा दो नंबर प्लेटफार्म से एक नंबर प्लेटफार्म पर आते हैं तो लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर ही उन्हें फुटओवर ब्रिज मिलता है।।।इससे बुजुर्ग यात्री महिलाओं बच्चों एवं विकलांग यात्रियों को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की मांग है कि पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में बिलासपुर की दिशा में भी एक रैंप युक्त रेलवे फ़ुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाना जन सामान्य के हित में होगा। इससे यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी।।।
इसके अलावा हमारी दूसरी मांग है कि पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के बाहर अमरकंटक आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए एक सर्व सुविधा युक्त रैन बसेरा का निर्माण किया जाए। देश दुनिया के लोग अमरकंटक आने के लिए पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पर ही उतरते हैं तथा पेंड्रारोड से अमरकंटक जाते हैं ऐसे में पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे की जमीन पर रैन बसेरा का निर्माण कराया जाना यात्री सुविधाओं के विस्तार में एक बड़ा कदम होगा।। इसी के साथ हमारी मांग है कि पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिम की ओर भी प्लेटफॉर्म का निर्माण, यात्री सुविधाओं का विस्तार तथा रेलवे टिकट खिड़की खोला जाए एवं पश्चिम में प्लेटफार्म से एक एप्रोच रोड का निर्माण जालेश्वर रेलवे फाटक तक हो।

_11zon%20(1).jpg)


0 Comments