पेण्ड्रा में स्वच्छता को लेकर सजगता अभियान की शुरुआत, हर सप्ताह होगी शहर के तालाबों की सफाई - राकेश जालान।।
पेण्ड्रा (उज्जवल तिवारी)। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने नगर पालिका परिषद सीएमओ एवं पार्षद के साथ मिलकर शीतला सरोवर तालाब की सफाई की। इस अवसर पर पेण्ड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने बताया स्वच्छता अभियान के तहत हर सप्ताह एक तालाब की सफाई की जायेगी।।।
जिससे हर तालाब साफ सुथरा रहे और इस गर्मी में आमजनो को दैनिक उपयोग हेतु व पशुओं को पीने योग्य साफ सुथरा पानी मिल सके।।।
नगर पालिका अध्यक्ष ने इस सफाई अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा मकसद शहर के सभी तालाबों को साफ और स्वच्छ रखना है। इसलिये हमने इस स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ तालाब स्वच्छ शहर का नारा दिया है। आम लोगों से भी अपील है कि हमारे इस अभियान से जुड़े और निःस्वार्थ भाव से साथ मिलकर शहर के सभी तालाबों के स्वक्ष बनाने में हमारा साथ दें।
वहीं तालाब सफाई अभियान के तहत नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान, नगर पालिका सीएमओ अमलदीप मिंज, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इक़बाल सिंह उपवेजा, पार्षद अरुणा गणेश जायसवाल, सुशील श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों की उपस्थित थे।

_11zon%20(1).jpg)


0 Comments