नदी में गिरी भाजपा कार्यकर्ताओं की बोलेरो, दो की हुई मौत।।

जिले में नदी में गिरी भाजपा कार्यकर्ताओं की बोलेरो, दो की हुई मौत।।

प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने जा रहे थे, महिला को रौंदते हुए पलटी बोलोरो, 8 लोग हुए घायल।।

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है जिसमे एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ ताराबहरा के रहने वाले भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओ से भरी बोलेरो वाहन अनियत्रित होकर सोननदी से नीचे गिर गई। इस दौरान नदी के पुल से फूलों को विसर्जित कर रही एक महिला भी बोलेरो सीजी 16 बी 2307 ने अपनी चपेट मे ले लिया। हादसे में महिला सहित दो की मौत हो गई है।।।

वहीं मनेंद्रगढ़ के ताराबहरा के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर बोलेरो वाहन बिलासपुर में आज होने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे जाने को निकली थी और बोलेरो कोटमी पेंड्रा मेन रोड पर सोननदी के ऊपर पहुची ही थी कि अचानक बोलरो चालक का वाहन से नियत्रण हट गया और बोलेरो गाड़ी नंबर सीजी 16 बी 2307 की बोलोरो सीधे सोननदी से नीचे जा गिरी इस दौरान पास के पेंड्रा के गांव पंडरीखार की रहने वाली मृतक महिला श्रीमती रमिताबाई पति हरिसिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी पंडरीखार, पेंड्रा जो कि फूल विसर्जित करने के लिए नदी आई हुई थी।।

और नदी के ऊपर खड़े होकर फूल विसर्जित कर रही थी कि तभी वह भी अनियंत्रित बोलेरो सीजी 16 बी 2307 उसे ठोकर मारते हुए सीधे नदी में जा गिरी हादसे में महिला एवं बोलेरो में सवार व्यक्ति बाबूलाल चौधरी, पिता गोपाल प्रसाद, उम्र 37 वर्ष, निवासी तारबहरा जिला मनेंद्रगढ़, सहित बोलेरो में बैठे दो लोगो की मौत हो गई थी।।

जबकि 8 लोग घायल है जिन्हें तत्काल 112, 108 की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर सहित जिले के आलाधिकारी भी जिला अस्पताल पहुचकर घायलो का हालचाल जाना था।। 

Post a Comment

0 Comments