सिंधी समाज के द्वारा धूमधाम से मनाई गई चेटीचंड झूलेलाल जी की जयंती, समाज के द्वारा निकाली भव्य शोभा यात्रा।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में सिंधी समुदाय का प्रमुख त्योहार चेटीचंड झूलेलाल जी की जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं जिले के पेंड्रा में श्री चेत्रीचंद झूलेलाल जी की जयंती मनाने के साथ ही भगवान झूलेलाल जी की पूजा विधि, महत्व और कथा, भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। वही सिंध समाज के लोगों ने बताया कि सिंधी समाज के द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देवता भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।।।
इसलिए इसे झूलेलाल जयंती के नाम से भी जानते हैं। इस पर्व से सिंधी समाज के नववर्ष की शुरुआत होती है। वहीं भगवान झूलेलाल का जन्म सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था। इस दिन सिंधी समाज के लोग पूजा अर्चना के साथ ही शोभा यात्रा निकालते हैं। इसके अलावा इस दिन कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। वहीं शिरोमणि सिंधी समाज पेंड्रा के द्वारा दोपहर में चेटीचंड झूलेलाल जयंती के अवसर पर भव्य मोटरसाइकिल एवम कार रैली निकाली गई थी।।।
जोकी पूरे नगर भ्रमण किया गया था। जिसमें समाज के छोटे-बड़े महिलाएं बच्चे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। साथ ही इसके अलावा पूर्व दिनों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित भी किया गया था। वहीं झूलेलाल जयंती पर शिरोमणि सिंधी समाज के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई थी जिसमें जगह-जगह स्वागत किया गया।। वहीं महिला मंडल एवं समाज के सभी लोगों ने बढ़कर हिस्सा लिया सबका सहयोग योगदान मिला।।
वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजकुमार छाबरिया, सतराम आसनानी, द्वारिका थदलानी, कन्हैया पुरस्वानी, अशोक पंजवानी, श्याम कोटवानी, डॉ सुरेश थदलानी, अनिल खत्री, भारत छाबरिया, अमित आसनानी, हर्ष छावरिया, विजय आसनानी, विनय सूर्यवानी, रवि वाधवानी, हनी माधवानी, गोविंदा थदलानी, विकास वाधवानी, अजय पुरश्वानी, वीरेंद्र पंजाबी, दिलीप बजाज, सुनील रामख्यानी, दिनेश मनवानी, सुनील छावरिया, प्रताप पुरशवानी, राजेश जीवनानी, आनंद बजाज, राहुल पंजवानी, भारत खत्री, अश्वनी छाबरिया, विजय खत्री, पवन पंजाबी, मौलिक खत्री, पीयूष हनी छाबरिया, प्रदीप गुलवानी, अजय पुसवानी, दौलत पंजाबी, नरेश वाधवानी, दिनेश वाधवानी, संतोष मलानी, सोनू वाधवानी, रवि खत्री, विक्की वाधवानी, विनोद डोडवानी, जयकुमार, दर्शन खत्री, रोहित कुमार, श्याम कोटवानी, मनीष मनवानी, कविता थदलानी, खुशी डोडवानी, अमित कोटवानी, हनी माधवानी, सहित समाज के पदाधिकारी कार्यकारिणी एवं समाज के सभी सदस्यों वरिष्ठ जनों का भरपूर योगदान रहा।।।।

_11zon.jpg)


0 Comments