जिले में एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, दो ट्रेलर आपस में भिड़े।।

जिले में एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, दो ट्रेलर आपस में भिड़े, ट्रेलर चालक हुआ घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती चल रहा है इलाज।।

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं देर रात फिर से एक बार सड़क हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।। दरअसल देर रात दो ट्रेलर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में वाहन चालक स्टेयरिंग में फंस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। उसके गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।। 

वहीं चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। दरअसल पूरी घटना गौरेला वेंकटनगर मुख्यमार्ग की। जहां पर दौंजरा गांव के पास कोयले से भरे दो ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी। जिसमें इस सड़क हादसे में गौरेला की ओर से वेंकट नगर मध्य प्रदेश की ओर जा रही ट्रेलर गाड़ी नंबर सीजी 11 बीई 3284 की गाड़ी में विपरीत दिशा वेंकट नगर मध्य प्रदेश की ओर से गौरेला की ओर आ रही ट्रेलर गाड़ी नंबर सीजी 04, पीएच 7267 की गाड़ी में जोरदार टक्कर हुई। जहां इस सड़क हादसे में पूरा ट्रेलर गाड़ी नंबर सीजी 04, पीएच 7267 की गाड़ी के केबिन के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक स्टेयरिंग में फंस गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।।

Post a Comment

0 Comments