तेज रफ्तार माजदा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त।।

तेज रफ्तार माजदा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त, कोल्डड्रिंक से भरी माजदा वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क पर पलटी।।

आसपास के ग्रामीणों व राहगीर काफी मात्रा में कोल्डड्रिंक को ले गए अपने साथ, बिलासपुर से कोल्डड्रिंक लेकर मनेन्द्रगढ़ जाने के दौरान बारीउमराव गांव के पास की घटना।।

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोई न कोई सड़क हादसा हो रहा है किसी मे किसी की जान जा रही है तो कभी बड़ा नुकसान हो रहा है।।ताजा मामला फिर सामने आया है। जिसमे तेज रफ्तार माजदा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।।।

जिसमे कोल्डड्रिंक से भरी माजदा के दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क पर पलटने के चलते उसमे भरा कोल्डड्रिंक सड़क पर बिखर गया जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों व राहगीर काफी मात्रा में कोल्डड्रिंक उठा कर अपने साथ ले गए।।।

दरअसल पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां पर बिलासपुर से मनेन्द्रगढ़ ले जाया जा रहा कोल्डड्रिंक से भरा माजदा वाहन बसन्तपुर भाड़ी बाइपास सड़क पर बारीउमराव गांव के पास अनियत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया और बीच सड़क पर पलट गया। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों व राहगीर काफी मात्रा में कोल्डड्रिंक को अपने साथ उठा कर ले गए।।।

 वहीं मिली जानकारी के अनुसार माजदा वाहन चालक नशे में धुत था और वाहन से नियत्रण खो बैठा था जिसके चलते वो वाहन को नियंत्रित नही कर पाया और पूरी माजदा वाहन बीच सड़क पर पलट गया। फिलहाल माजदा मालिक ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे दी है।। 

Post a Comment

0 Comments