रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने आए युवक की सड़क हादसे में मौत, सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर।।
अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम, मरवाही का रहने वाला, पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुटी।।
पेंड्रा। जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहा है, एक बार फिर सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली है, वहीं युवक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मरवाही से पेंड्रा के साल्हेकोटा पहुचा था जहां पर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुचे पर जब तक उनकी मौत हो गई थी,,पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।।
दरअसल पूरा मामला जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के साल्हेकोटा मुख्यमार्ग का है जहां पर कल एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मरवाही के बालमडोंगरी गांव के रहने वाले ददन सिंह पहुचे थे और सड़क पार कर सड़क के दूसरे ओर स्थित किराने की दुकान जा रहे थे उसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक दद्न सिंह को जोरदार टक्कर मारी जिससे ददन सिंह वही गिर गए।परिजन काफी समय तक ददन को अस्पताल लेजाने के लिए साधन देखते रहे पर उन्हें कोई साधन नही मिला जिसके बाद किसी निजी साधन से परिजन ददन को लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहा पर जांच के दौरान डॉक्टरों ने ददन को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर बाइक सवार लोगो की पतासाजी में जुट गई है।।

_11zon%20(1).jpg)
0 Comments