आए दुष्कर्म के मामले, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को किया गिरफ्तार।।

जिले में आए दुष्कर्म के मामले, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को किया गिरफ्तार।।

पेंड्रा। जिले में एक शर्मसार करने का मामला सामने आया है जिसमे एक नाबालिग के गर्भवती होने के बाद खुलासा हुआ है कि नाबालिग को दो लोगो ने अपनी हवस का शिकार बनाया है।।

 

दरअसल पूरा पहला मामला स्वामी मरवाही के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक के द्वारा दुष्कर्म आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ स्कूल परिषर में दुष्कर्म किया,आरोपी मरवाही के ही बरैहा इलाके में रहने वाले जुगल किशोर दिनकर है।।

शिक्षक के द्वारा नाबालिग से जनवरी माह से लगातार आरोपी पीड़िता के साथ अनाचार कर रहा था।।

तो वहीं दूसरे मामले में पीड़िता के परिचय का आरोपी त्रिलोक आर्मो ने भी नाबालिग छात्रा के साथ एक बर्थडे पार्टी में मौका देखकर उसे बहला फुसलकर उसके साथ सुनसान जगह में दुष्कर्म किया। वहीं पीड़िता जब गर्भवती हुई और घर वालो के द्वारा पीड़िता से पूछताछ किये जाने पर मामले का खुलासा हुआ था।।

फिलहाल पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर मरवाही के बरैहा में रहने वाले शिक्षक जुगल किशोर दिनकर और पेंड्रा के जिल्दा गांव में रहने वाले त्रिलोक आर्मो के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस फिलहाल मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।।। 

Post a Comment

0 Comments