राजस्व विभाग के कायों में प्रगति नहीं लाने पर चार पटवारियों का असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने कलेक्टर ने दिए निर्देश।।

जिले में राजस्व विभाग के कायों में प्रगति नहीं लाने पर चार पटवारियों का असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने कलेक्टर ने दिए निर्देश।।

पेंड्रा। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने पटवारियों की समीक्षा बैठक ली गई थी। जहां उन्होंने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग के कार्यों की एक एक पटवारियों से विस्तृत समीक्षा की। वहीं कलेक्टर ने नक्शा बटांकन, सीमाकंन, अभिलेख शुद्धता, आधार प्रविष्टि, किसान किताब, किसान पंजीयन, स्वामित्व योजना की समीक्षा कर राजस्व विभाग के कार्यों में कोताही नहीं बरतनें पटवारियों को निर्देश दिए, और राजस्व पखवाड़ा और सुशासन तिहार में मिले एक एक आवेदनों को गंभीरता से परीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने कहा। उन्होंने राजस्व विभाग के कार्यों में प्रगति नहीं लाने पर चार पटवारियों का असंचयी प्रभाव से एक एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने इसके साथ ही एक परिवीक्षाधिन पटवारी को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए है।।।

साथ ही पेंड्रा तहसील के ग्राम पंचायत बचरवार के कोटवार के विरुद्ध कार्यवाही करने तहसीलदार पेंड्रा को निर्देश दिए गए है। नक्शा बटांकन के कार्यों में आगामी पंद्रह दिनो के भीतर 80 प्रतिशत और एक माह के अंदर 95 प्रतिशत प्रगति लाने निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा और सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों को 5 मई से पहले निराकृत करने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा सभी राजस्व अधिकारी को सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी रखने और आवेदकों को निराकरण की सूचना आवश्यक रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत भवन में आगामी दो दिनों के भीतर पटवारियों के नाम, मोबाईल नम्बर और पंचायत भवन में बैठने के दिन का उल्लेख करते हुए बोर्ड लगाने कहा गया है।।

Post a Comment

0 Comments