एक बार फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा, सड़क के पास खेल रहे चार वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार कार ने कुचला।।

जिले में एक बार फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा, सड़क के पास खेल रहे चार वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार कार ने कुचला।।

पेंड्रा। जिले में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है जिसमें सड़क के पास खेल रही चार वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार करने कुचल दिया। जहां मासूम बच्चे की मौत हो गई।। दरअसल पूरा मामला जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के चितवाही गांव का है।।

जहा पर मरवाही की ओर से पेंड्रा की ओर जा रहे तेज रफ्तार कार ने घर के सामने खेल रहे 4 वर्षीय मासूम को कुचल दिया, मृतक की मां के अनुसार उसकी मां घर से कुछ ही दूरी पर स्थित हैंड पंप से पानी भर रही थी, मां को देखकर मासूम सड़क पार कर रहा था उसी दौरान चार साल का मासूम मां की ओर लपका तभी मरवाही की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारुति कर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया।।

मां के मुताबिक पहली टक्कर के बाद मासूम कार के नीचे चला गया और उठने की कोशिश की पर तभी कार सवार ने कार बैक किया और फिर कार को आगे बढ़ा दिया जिसके बाद बच्चा दोबारा कार के पहिये के नीचे दब गया, घटना के बाद पीड़ित के परिजन लहू लुहान हालात में बच्चे को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना के बाद आक्रोशित गांव वालों ने पेंड्रा मरवाही मुख्य मार्ग मैं ग्राम धानपुर तिराहे में सड़क में बैठकर जाम लगा दिया है।।

गांव वालों की मांग है कि घटनास्थल के पास स्कूल होने की वजह से वहां स्पीड ब्रेकर बनाया जाए साथ ही परिजनों को मुआवजा भी दिलाया जाए इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शासन की ओर से मिलने वाली राशि ₹25000 तुरंत देने के आश्वासन के साथ मौके पर स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया और मृतक के परिजन और ग्रामीणों का गुस्सा शान्त हुआ। वहीं पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की शिनाख्त कर ली है और आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी है।।और मामले में मृतक के परिजनों की ओर से एफआईआर दर्ज करवाकर मामले की जांच में जुट गई है।। 

Post a Comment

0 Comments