पुल का चौड़ीकरण की मांग, सकरा पुलिया के कारण हो रही है लगातार दुर्घटना।।

कोटमी सोन नदी और खुज्जी नाला पुल का चौड़ीकरण की मांग, सकरा पुलिया के कारण हो रही है लगातार दुर्घटना।।

पेंड्रा। जिले के पेंड्रा मरवाही मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य 4 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया गया था जिसमें सड़क की चौड़ाई डामर 07 मीटर व शोल्डर 03 मीटर का निर्माण कराया गया था । लेकिन उक्त मार्ग में 40 वर्ष पूर्व कोटमी सोन नदी पर तथा भाडी खुज्जी नाला पर निर्मित पुल जिसकी चौड़ाई मात्र 4 से 5 मीटर है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है ।।

खुज्जी नाला पुल में दो बड़े वाहन आमने-सामने से क्रॉस नहीं कर पाते तथा अंधा मोड़ ब्लैक स्पॉट होने से हमेशा खतरा बना रहता है लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आम जनता की जान जा रही है।।

पिछले माह सोन नदी के पुल पर बोलेरो अनियंत्रित होकर गिर गई थी जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। उक्त दोनों पुल का चौड़ीकरण मजबूतीकरण संबंधित विभाग के द्वारा नहीं किया गया जिस संबंध में विधायक प्रतिनिधि पुष्पराज सिंह ने सुशासन तिहार के अवसर पर कलेक्टर व कार्यपापन अभियंता लोक निर्माण विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर निर्माण शीघ्र करने की मांग की है।।

Post a Comment

0 Comments