भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर भाजपा के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन।।
पेंड्रा। सामाजिक समरसता के प्रतीक विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश के 'संविधान' रचयिता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती के अवसर पर पर स्थानीय बाजारपारा वार्ड क्रमांक 6 पेंड्रा में भारतीय जनता पार्टी मंडल पेंड्रा के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी जी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी का जीवन परिचय बताते हुए बाल्यकाल से लेकर समाज के उत्थान कार्य से परिचित कराते हुए सभी लोगों के मध्य सामाजिक समरसता का सन्देश प्रसारित करते हुए लोगों को सम्बोधित किया।।।
जिले के सहकोषाध्यक्ष रितेश फरमानिया नें कहा कि बाबा साहेब के पद चिन्हों में चलते हुए युवाओं को एवं समाज के लोगों को उन्नति प्रगति करते हुए समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में नेक कार्य करनें हेतु अपनें विचार व्यक्त किये।। कार्यक्रम को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामजी श्रीवास नें सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी के योगदान एवं सामाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।।
उक्त कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी पेंड्रा नगर मंडल के अध्यक्ष रमेश तिवारी नें किया .कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल महामंत्री अरुण तिवारी,शरद गुप्ता, मंडलउपाध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह(पार्षद),के.पी.जायसवाल, अजय राय,महेश मिश्रा, देवशरण राठौर(गोलू), कुलदीप शुक्ला, विमल मिश्रा, निर्माण जायसवाल, वेदराम कोल,दुर्गी कोल,मीनाक्षी यादव,राममिलन सोनी ,राजेश यादव, डॉ दिलीप राय, आदित्य नारायण पांडेय, रामबहादुर सिंह, राकेश ताम्रकार, हीरालाल साहू, गोरे चौधरी, राकेश चौधरी, मोहन चौधरी, सुरेंद्र राम चौधरी कमलेश चौधरी, राजेश चौधरी,छुकैली चौधरी ईश्वर चौधरी बाली चौधरी रंजीत चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता,सदस्य सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।।

_11zon%20(1).jpg)
0 Comments