नगर केशरवानी वैश्य कल्याण समिति का भवन निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन, प्रभारी मंत्री ने किया भूमिपूजन।।
प्रभारी मंत्री ने भवन निर्माण हेतु की 25 लाख रुपए देने की घोषणा।।
प्रभारी मंत्री ने कहा सभी समाज के लिए होगा उपयोगी सभी समाज के लोगों को भवन का मिलेगा लाभ।।
पेंड्रा। नगर केसरवानी वैश्य कल्याण समिति पेंड्रा के द्वारा भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री लोग स्वस्थ एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, अति विशिष्ट अतिथि मनेंद्रगढ़ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरवानी, पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान, भाजपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव, हरिवंश गुप्ता, आशीष रमेश केसरी, प्रशांत गुप्ता, मनोज गुप्ता की उपस्थिति में रखा गया था।।।
जहां केबिन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा नगर केशरवानी वैसे कल्याण समिति पेंड्रा में प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था। जिसमें आचार्य पंडित कृष्ण दत्त उर्मलिया, पंडित श्रीधर उरमालिया के द्वारा मंत्रोच्चारण के विधि विधान से पुजा अर्चना कराया गया था।।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भवन निर्माण हेतु पच्चीस लाख रुपए की घोषणा करते हुए कहा कि भवन निर्माण होने से समाज के लोगों को ही नहीं बल्कि अन्य दूसरे समाज के लोगों को भी भवन की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने एक मांगलिक भवन बनाने की भी घोषणा की है। एवं समाज के सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं हैं।
साथ ही मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने कहा कि समाज के द्वारा बनाए जा रहे भवन निर्माण में आवश्यकता पड़ने पर मैं भी सहयोग करूंगा।। इसके अलावा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश जालान ने समाज के भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा करते हुए कहा कि समाज के भवन बन जाने से विभिन्न तरह के कार्यक्रम भवन में हो सकेंगे।।
वही इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, आशीष रमेश केसरी, प्रशांत गुप्ता, मनीष केशरी, सिद्धार्थ गुप्ता, रवि केशरी, रितेश गुप्ता, सहित समाज के पदाधिकारी सदस्य महिलाएं, बच्चे एवं आमजन इस भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।

_11zon%20(1).jpg)



0 Comments