नेशनल लोक अदालत का किया गया आयोजन, लोगो के विभिन्न प्रकरणों का किया गया निराकरण।।
पेंड्रा। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर सिराजुद्दीन कुरैशी जी के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय पेण्ड्रारोड में किया गया था। जिसमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति अग्रवाल महोदय पेण्ड्रारोड के न्यायालय से सिविल प्रकरण में हिन्दु विवाह अधिनियम के विवाह विच्छेद से संबंधित 03 प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य राजीनामा और समझाईस कराते हुए पारिवारिक महत्व को समझाया गया। तीनों ही प्रकरणों में पति पत्नी अपने बचे सहित न्यायालय से ही साथ में दाम्पत्य जीवन निर्वहन करने हेतु सहमत हुए।।।
व्यबहार न्यायालय पेण्ड्रारोड में पदस्थ न्यायाधीशगण द्वारा लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अंतर्गत कुल 05, निष्पादन एवं एम०जे०सी० सिविल प्रकरण कुल 07 तथा क्रिमिनल प्रकरणों की संख्या 02 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इसी प्रकार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेश साहू महोदय पेण्ड्रारोड के न्यायालय से सिविल प्रकरण कुल 03, धारा-125 दं०प्र०सं० के तहत कुल-02 प्रकरण, परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत कुल 01 प्रकरण, ट्रैफिक चालान के अंतर्गत 362 एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 09 प्रकरण तथा क्रिमिनल प्रकरण के अंतर्गत कुल 17 प्रकरण । कुल 394 प्रकरणों का निराकरण किया गया। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी कुमारी सीमा जगदत्वा महोदय पेण्ड्रारोड के न्यायालय से सिविल प्रकरण के अंतर्गत धारा-125 दे०प्र०सं० के तहत कुल-02 प्रकरण, परक्रात्य लिखत अधिनियम के तहत कुल 01 प्रकरण, ट्रैफिक चालान के अंतर्गत 202 एवं क्रिमिनल प्रकरण के अंतर्गत कुल 17 प्रकरण। कुल 633 प्रकरणों का निराकरण किया गया।।।
वहीं व्यवहार न्यायालय पेण्ड्रारोड में आयोजित नेशनल लोक अदालत में अनेक पक्षकार लाभान्वित हुए है। न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण द्वारा न्यायालय परिसर में उपस्थित पक्षकारों को विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर कानून की जानकारी दी गई एवं अनि समन यंत्र को संचालित करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोक अदालत में क्षेत्रिय परिवहन विभाग द्वारा शिविर लगाकर पक्षकारों को उनके बाहनों के लिए एच एस आरपी नंबर प्लेट लगवाये जाने की सुविधा प्रदान की गई एवं हितग्राहियों को ड्रायविंग लायसेंस हेतु भी पंजीयन कराया गया।।।
उक्त नेशनल लोक अदालत में पेण्ड्रारोड में पदस्थ न्यायाधीश श्रीमती ज्योति अग्रवाल जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती एकता अग्रवाल द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, महेश बाबू साहू मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुमारी सीमा जगदल्ला न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी तथा व्यवहार न्यायालय पेण्ड्रारोड में पदस्थ समस्त कर्मचारीगण एवं समस्त अधिवक्तागण तथा पैरालीगल वालिंटियर्स सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

_11zon%20(1).jpg)


0 Comments