दो सड़क हादसों में लगभग 22 लोग हुए घायल, जिसमें 14 लोगों को आई है साधारण चोटें, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से हो गए थे घायल।।
सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है इलाज, पुलिस ने किया मामला दर्ज जांच पड़ताल में जुटी।।
पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां दो अलग अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है तो वहीं लगभग 22 लोग घायल हुए है। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गम्भीर रूप से घायलो को आगे के इलाज़ के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।।
दरअसल शनिवार का दिन जिले में हादसों का दिन साबित हुआ है। जहां पर दो अलग अलग सड़क हादसे घटित हुए है। वहीं पहला सड़क हादसा जिले के गौरेला के रानी दुर्गावती न्यायालय तिराहे के पास घटित हुआ जहां पर पीडीएस के सामग्री के परिवहन में लगी एक ट्रक गाड़ी नंबर सीजी 10 एआर 1422 की चपेट में आने से बाइक में सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जबकि बाइक में बैठी उसकी पत्नी और एक साल की बच्ची को मामूली चोटें आई है।।।
जिसके बाद आसपास के लोगो ने तत्काल घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर जांच के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। युवक पेंड्रा के गिरारी गांव का रहने वाला बेतल राम पिता कैलाश पड़वार, उम्र 30 वर्ष, निवासी गिरारी, पेंड्रा के रूप में हुई। और वो पारिवारिक कारणों से गिरारी पेंड्रा से मध्यप्रदेश के बेलिया जाने को निकला था और रानीदुर्गावती न्यायालय तिराहे में वो सड़क हादसे का शिकार हो गया।।।
वही दूसरा मामला भी गौरेला थाना क्षेत्र के देवर गांव, बिटाटोला मोहल्ला का है जहां के रहने वाले 19 लोग ट्रैक्टर में बैठकर जंगली फल कंज्जी तोड़ने के लिए डाहीबहरा जाने को निकले हुए थे। जिसमें ट्रैक्टर चालक गांव के एक मोड़ पर ट्रैक्टर से उसका नियत्रण खो बैठा, जिसके बाद ट्रैक्टर अनियत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और चीख पुकार मच गई।।।।
जिसके बाद राहगीरों के द्वारा तत्काल मामले की सूचना 112 को और गौरेला पुलिस को दी गई जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर सभी 19 लोगो का इलाज जारी है। वहीं इस घटना में लगभग 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जबकि बाकी 12 लोगों को कम चोटें आईं हैं। तो वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भी मौका देखकर फरार हो गया। वहीं फिलहाल गौरेला पुलिस दोनो मामले में आगे की जांच में जुट गई है।।

_11zon%20(1).jpg)



0 Comments