तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन, कार्यक्रम में हुए विभिन्न तरह के आयोजन।।

आठवीं बार डाइट पेंड्रा बनी चैंपियन, क्षेत्रीय साहित्यिक सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ था आयोजन।।

तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन, कार्यक्रम में हुए विभिन्न तरह के आयोजन।।

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर क्षेत्रीय साहित्यिक सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन डाइट पेंड्रा में आयोजित किया गया था। जिसमें इस प्रतियोगिता में अंबिकापुर, जांजगीर, जशपुर, धरमजयगढ़, कोरिया, कोरबा, पेंड्रा डाइट की टीम एवं बीटीआई बिलासपुर के 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस प्रतियोगिता में लगातार फिर से आठवीं बार पेंड्रा डाइट की टीम चैंपियन बनी है। 

यह आयोजन तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रतियोगिता तीन दिवसीय आयोजित किया गया था। वहीं इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, दौड़, लंबी कूद, भला फेक, वाद विवाद, तात्कालिक भाषण फैंसी, ड्रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।।

साथ ही सामूहिक नृत्य, नृत्य नाटिका में प्रथम स्थान, एकल नृत्य में प्रीति सिंह तृतीय स्थान, फैंसी ड्रेस वंदना द्वितीय स्थान 100 मीटर दौड़ लंबी कूद अविनाश एक्का प्रथम स्थान, 200 मीटर दौड़ रूपेंद्र द्वितीय स्थान गोला फेक बालिका पुष्पा द्वितीय स्थान तवा फेक बालिका वंदना तृतीय स्थान, एकल बैडमिंटन बालिका किरण प्रथम स्थान युगल बैडमिंटन बालिका किरण वंदना प्रथम स्थान, वाद-विवाद प्रतियोगिता में ईश्वर प्रथम स्थान तात्कालिक प्रतियोगिता में ईश्वर द्वितीय स्थान इसी के साथ ही अकादमी प्रतियोगिताओं में बेस्ट प्रैक्टिसेज नवाचार में विकास वर्मा प्रथम स्थान बैडमिंटन युगल पुरुष बनमाली वासुदेव, प्रद्युम्न तिवारी प्रथम स्थान, बैडमिंटन एकल पुरूष बनवारी वासुदेव द्वितीय स्थान बैडमिंटन एकल महिला शांति ओट्टी प्रथम बैडमिंटन युगल महिला शांति ओट्टी, स्वप्निल पवार प्रथम, गायन प्रतियोगिता स्वप्निल पवार द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।।

 वहीं सभी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाइट पेंड्रा के सर्वाधिक अंकों के आधार पर लगातार आठवें साल भी डाइट पेंड्रा चैंपियनशिप ट्रॉफी प्राप्त किया है। वहीं कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री, राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन की उपस्थिति में हुआ था। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम संयुक्त संचालक आदित्य, उप संयुक्त संचालक भूपेंद्र कौशिक, मुकेश कोरी की उपस्थिति में रखा गया था।।।।

इसके अलावा प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान, कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजीबीटी बिलासपुर की प्राचार्य मीता मुखर्जी, प्राचार्य डाइट पेंड्रा जेपी पुष्प, उपप्राचार्य आभा सिंह की उपस्थिति में हुआ था। साथ ही स्वप्निल सिंह पवार मास्टर ऑफ सेरेमनी रहीं थीं।।।

वहीं कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र ठाकुर विकास वर्मा के द्वारा किया गया था।। वही इस अवसर पर प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में ममता चक्रवर्ती, जेपी पैकरा, शांति पेंद्रो, पी मुखर्जी, के पी राव, रश्मि नामदेव, मंजूलता राव, स्वप्निल पवार, विकास वर्मा, संगीता सोनी, सुनीता लकड़ा, श्वेता तिवारी, आशुतोष दुबे, नील बहादुर काशीपुरी, प्रद्युम्न तिवारी, सिद्धार्थ गुप्ता, शांति ओट्टी, कविता दुबे, उमेंद्र मरावी, शिवराम साहू, प्रेम लाल आदि समस्त डाइट स्टाफ विभिन्न जिलों से आए डाइट प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे थे।।।

Post a Comment

0 Comments