तीन अलग अलग हुए सड़क हादसे, हाइड्रा, धान से भरा ट्रक, और केमिकल से भरा टेंकर अनियत्रित होकर हुआ दुर्घटना ग्रस्त।।

 पेंड्रा से रतनपुर बिलासपुर को जोड़ने वाले बंजारी घाट में तीन अलग अलग हुए सड़क हादसे, हाइड्रा, धान से भरा ट्रक, और केमिकल से भरा टेंकर अनियत्रित होकर हुआ दुर्घटना ग्रस्त।।

खराब सड़क के चलते लगातार हो रहे है सड़क हादसे, नहीं है किसी का ध्यान।।

पेंड्रा। पेंड्रा और मध्यप्रदेश को बिलासपुर और रायपुर से जोड़ने वाला मुख्यमार्ग बंजारी घाट पूरी तरह जर्जर हो गया है हर दिन खराब सड़क के चलते इस मार्ग में लगातार सड़क हादसे हो रहे है पर इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नही है। बीते 24 घण्टो में इस मार्ग में तीन अलग अलग सड़क हादसे हुए जिसके चलते इस मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा हालांकि बाद में स्थानीय प्रशासन ने धीरे धीरे वाहनों को पास कराया।।।

वाहन चालक भी इन हादसों की वजह खराब सड़क को बतला रहे है। दरअसल जिले और मध्यप्रदेश को बिलासपुर और रायपुर से जोड़ने वाली मुख्यमार्ग बंजारी घाट इन दिनों जर्जर हो गई है। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसके चलते आए दिन इस मार्ग पर सड़क हादसे हो रहे है। देररात बंजारी घाट में तीन अलग अलग हादसे हुए जिनके चलते लंबा जाम लगा रहा और वाहन चालक परेशान होते रहे।।।

पहला मामला एक हाइड्रा वाहन अनियत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसी जिसमे चालक को मामूली चोट आई। दूसरे मामले में धान का परिवहन कर रहा ट्रक सड़क में गड्ढे होने के चलते बीच सड़क में पलट गया। जिसके कारण भारी वाहन पूरी तरह जाम में फस गई और जाम की स्थिति बन गई। तो तीसरा हादसा भी बंजारी घाट में हुआ जिसमें रायपुर से केमिकल लोड कर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमलाई जाने को निकला टेंकर खराब सड़क के चलते गड्ढे में कूदा और केबिन का हिस्सा टेंकर से अलग हो गया।।।

इन सड़क हादसों की वजह चालक खराब सड़क को बतला रहे है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुचकर यातायात को सामान्य करवाने की कोशिश में जुट गई है।।और किसी तरह एक एक वाहनों को पास करा रही है।।

Post a Comment

0 Comments