अनुविभागीय अधिकारी कृषि एसडीओ से रिश्तेदार का ऑपरेशन कराने के नाम पर की गई लाखों रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मामला दर्ज।।।।
पेंड्रा। जिले में लगातार धोखाधडी एवं ठगी करने का मामला सामने आ रहा है जिसमें किसी न किसी माध्यम से धोखाधड़ी की जा रही है। इस बार दोस्त के द्वारा उसके रिश्तेदार का ऑपरेशन कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है।। पुलिस में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।।
दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का हैं जहां पर बंशीताल गांव में रहने शेर सिंह आर्मो, उम्र 61 वर्ष के द्वारा गौरेला थाने में लिखित शिकायत की है शेर सिंह अनुविभागीय अधिकारी कृषि के रूप में गौरेला में पदस्थ है, और सुशासन तिहार के जिला स्तरीय कार्यक्रम में धनौली गांव ड्यूटी कर रहे थे उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति जिसका मो0नं0 ********** में फोन आया और खुद को संतोष साहू जो मेरा दोस्त होने की बात करते हुआ बोला। और बतलाया कि मुझे रिश्तेदार का हार्ट का ऑपरेशन कराना है, इसलिये मैं एकाउंट नंबर बता रहा हूं, उसी एकाउंट नंबर पर पैसा डाल दीजिये,आपको मैसेज भेज रहा है।।।
उसके बाद उस व्यक्ति के मो०नं०********** से 51000/-, 49000/- और 50000/- का मैसेज आ गया। मेरा फोन पे चालू हालत पर नहीं था, इसलिये पीड़ित के द्वारा अपने सहयोगियों से संपर्क कर एस.एस. कंवर को 51000/-, 49000/- एवं एन.एस. कोर्राम ने 50000/- रुपए खाता नंबर में पैसा भेज दिया गया। मैसेज द्वारा भेजे गये पैसे का यू.टी.आर. नंबर कमशः 51**********, 51********** एवं 28********** है। उसके बाद मेरे मो०नं० में फिर से 55000/- का मैसेज आया, तब मुझे शंका हुआ और दूसरे व्यक्ति के द्वारा संतोष साहू से बात करवाने के लिये बोला गया, तब संतोष साहू से बात करवाने पर पता चला कि मेरे द्वारा पैसा नहीं मंगाया है, तथा मेरे परिवार रायपुर में रहते है।।
उनसे फोन द्वारा पता किया गया तो उनके द्वारा भी पैसा नहीं मंगाया गया, पता चला तब मुझे पूर्णतया विश्वास हो गया कि मेरे से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर वाले व्यक्ति के द्वारा मेरे साथ ठगी किया गया। खुद के ठगी होने का एहसास होने के बाद पीड़ित के द्वारा गौरेला थाने पहुंचकर संबंधित अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई जिस पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में अपराध धारा 318(4), बीएनएस का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।।



_11zon%20(1).jpg)
0 Comments